बीकॉम प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष एवं एमकॉम प्रथम तथा तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने किया प्रतिभाग
नरेंद्र नगर (टिहरी गढ़वाल)। राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर में वाणिज्य संकाय की ओर से सोमवार को विभागीय परिषद के अंतर्गत पोस्टर, निबंध, क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बीकॉम प्रथम, द्वितीय, तृतीय वर्ष एवं एमकॉम प्रथम तथा तृतीय सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
महाविद्यालय में आयोजित पोस्टर प्रतियोगिता में प्रियांशी रावत ने प्रथम, सुमन द्वितीय, शुभम शर्मा ने तृतीय, निबंध प्रतियोगिता में प्रियांशी रावत प्रथम, सृष्टि रौतेला द्वितीय, ईशा पवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया जबकि क्विज प्रतियोगिता में सृष्टि प्रथम, अनुभव द्वितीय, अमन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. सोनिया गंभीर एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. हिमांशु जोशी ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सोनिया गंभीर के ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. यूसी मैठानी ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से छात्रों के अंदर छिपी प्रतिभा को उभारा जा सकता है। कार्यक्रम में विभाग के प्रभारी डॉ. राजपाल सिंह रावत, डॉ. इरा, डॉ. रश्मि उनियाल, डॉ. शैलजा, विजय प्रकाश भट्ट, विशाल त्यागी आदि उपस्थित रहे।
