चिकित्सालय प्रबंधन को दिया गया नम्बर भी गलत
गोपेश्वर (चमोली) । चमोली जिला चिकित्सालय में शुक्रवार को मानवीयता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। चिकित्सालय में 80 वर्ष की एक बुजुर्ग महिला को कोरोना संक्रमण के बाद छोड़ कर चले गए हैं। महिला की गम्भीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सालय प्रबंध की ओर महिला के परिजनों को जानकारी देने के बाद भी देर रात्रि तक कोई भी चिकित्सालय नहीं पहुचं सका है। ऐसे चिकित्सालय प्रबंध के सम्मुख महिला के उपचार को लेकर भी दिक्कतें आ रही हैं।
जानकारी के अनुसार 2 दिनों से जिला चिकित्सालय में उपचार ले रही 80 वर्षीय एक महिला की चिकित्सालय प्रबंधन की ओर से कोरोना जांच करवाई गई। जांच में महिला के संक्रमित पाए जाने के बाद जब उसके तीमारदारों की खोजबीन की गई तो कोई भी साथ में मौजूद नहीं था। ऐसे में महिला को भर्ती करवाने वाले के नम्बर पर सूचना दी गयी। लेकिन देर रात्रि तक कोई भी महिला की खबर लेने नहीं पहुंचा है। चिकित्सालय प्रशासन की ओर महिला के परिजनों से सम्पर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन चिकित्सालय के दस्तावेजों में दर्ज नम्बर पर कॉल करने पर नम्बर गलत होने की बात कही जा रही है। वंही महिला के गम्भीर होने के चलते वो कुछ बताने की स्थिति में नहीं है।