गोपेश्वर (चमोली)। जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया का शासन में अपर सचिव नागरिक उड्डयन, संस्कृति, प्रबन्ध निदेशक जीएमवीएन, मुख्य कार्यकारी अधिकारी उकाडा तथा महानिदेशक संस्कृति के पद पर स्थानांतरण होने के बाद सोमवार को जिला कार्यालय में राजस्व विभाग सहित तमाम जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने उन्हें फूलमालाओं, पुष्पगुच्छ एवं प्रतीक चिन्ह् के साथ विदाई दी।
विदाई समारोह में मौजूद अधिकारियों ने जिलाधिकारी के कार्यो की सराहना करते हुए उन्हें एक कुशल प्रशासक बताया। अधिकारियों ने कहा कि जिलाधिकारी के मार्गनिर्देशन में सीमांत जनपद में अनेक नवचारी विकास कार्यो को धरातल पर उतारने में सफलता मिली है। इस दौरान सभी अधिकारियों ने उन्हें नई जिम्मेदारियों के लिए भी शुभकानाएं दी।
विदाई समारोह में जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने अपने कार्यकाल में अपने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मिले सहयोग और आम जनता के प्यार को सराहा और सभी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जनपद में सभी ने टीम भावना के साथ कार्य किया। इस दौरान अपने कार्यकाल के अनुभवों को साझा करते हुए जिलाधिकारी ने पूरी टीम को अपनी शुभकामनांए दी। विदाई समारोह के दौरान मुख्य विकास अधिकारी वरूण चैधरी, संयुक्त मजिस्ट्रेट अभिनव शाह, संयुक्त मजिस्ट्रेट डा. दीपक, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, एसडीएम कुमकुम जोशी, सुधीर कुमार, वैभव गुप्ता, कौशतुभ मिश्रा आदि मौजूद थे।
इससे पूर्व पीजी काॅलेज गोपेश्वर में संचालित निःशुल्क प्रेरणा कोचिंग सेंटर की तरफ से भी जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया को विदाई दी गई। इस अवसर पर डा. भालचन्द सिंह नेगी, डीडीएमओ एनके जोशी, प्रभारी प्राचार्य मनीश डंगवाल आदि मौजूद थे।