पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के पोखरी विकास खंड के पूर्ति अधिकारी शोभा बैंजवाल के स्थानांतरण होने पर सोमवार को खाद्य पूर्ति कार्यालय देवर में उनका विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान उन्हें स्मृति चिह्न व शाल देकर सम्मानित किया गया। पूर्ति अधिकारी जयकृत विष्ट ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। पूर्ति अधिकारी शोभा बैंजवाल का स्थानांतरण शासन की तरफ बीते दिनों श्रीनगर में पदोन्नति कर दिया गया।
देवर कार्यालय में खाद्य विक्रेताओं की तरफ से विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पूर्ति अधिकारी शोभा बैंजवाल कहा कि नौकरी जीवन में स्थानांतरण एक सतत् प्रक्रिया हैं। आठ साल के कार्यकाल में उन्हें जो विकासखंड पोखरी में स्नेह मिला है, उसे वह भूल नहीं पाएंगे। यहां से जाने पर अब कष्ट हो रहा है। उन्होंने कहा कि यहां के खाद्य विक्रेता और यहां के लोगों ने कार्य करने में उनका भरपूर सहयोग किया। जिसके लिए वे उनका आभार प्रकट करती है। इस अवसर पर नए खाद्य पूर्ति अधिकारी जयकृत विष्ट, नगर पंचायत अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत, खाद्य विक्रेताओं के अध्यक्ष रमेश चैधरी, देवर की सभासद समुद्रादेवी, बसुदेव, भगत दर्शन आदि मौजूद थे।