posted on : December 29, 2020 5:42 pm

गोपेश्वर (चमोली)। जिला भेषज सहकारी संघ चमोली का 43वां वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक मंगलवार को भेषज संघ मुख्यालय कोठियालसैण में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि बदरीनाथ के विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा कि  कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए किसानों को वर्तमान समय में जड़ी-बूटी खेती एवं आधुनिक विपणन आधारित कृषि को करना चाहिए।

बैठक में बोलते हुए विधायक ने कहा कि वर्तमान समय में उत्तराखंड सरकार स्वरोजगार के लिए सभी कृषकों को जड़ी बूटी एवं आधुनिक कृषिकरण पर जोर दे रही हैै। उन्होंने कहा कि जड़ी बूटी की खेती से किसान अपनी आर्थिकी मजबूत कर सकते है। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि चमोली जिला उच्च हिमालयी क्षेत्र से जुड़ा हुआ है जिस कारण यहां पर जड़ी बूटी के कृषिकरण की अधिक संभावनाएं हैं और काश्तकारों को समूह में कार्य कर अपनी आर्थिकी को मजबूत करना चाहिए।

जिला भेषज संघ के जिला अध्यक्ष सत्येंद्र असवाल ने कहा कि कहा कि संघ का प्रयास है कि जड़ी-बूटी शोध संस्थान के साथ तालमेल बनाकर किसानों को समय-समय पर जड़ी बूटी की खेती करने व आधुनिक तकनीकी से कृषिकरण पर जोर दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में संघ में 591 पंजीकृत किसान हैं जिन्हें समय-समय पर जड़ी बूटी के कृषिकरण के लिए जड़ी-बूटी शोध संस्थान मंडल के विशेषज्ञ वैज्ञानिक के माध्यम से प्रशिक्षण कर जड़ी-बूटी उत्पादन के लिए प्रेरित किया जा रहा है।  इस वर्ष संघ ने अनेकों प्रजाति 12 टन जड़ी बूटियों को किसानों से क्रय कर विपणन किया जिससे किसानों के खातों में सीधे डेड करोड़ों रुपए की धनराशि दी गई। वही वन  पंचायतों के माध्यम से स्थानीय काश्तकारों ने 3600 कुंतल झुलाघास के माध्यम से लगभग 450 लाख की राशि काश्तकारों को दी गई। एक वर्ष में किसानों को 61 लाख जड़ी-बूटी पौधों का वितरण किया गया जो कि आज तक का सबसे बड़ा पौधों के वितरण का रिकॉर्ड है। उन्होंने कहा कि संघ का लक्ष्य 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करना है।

इस मौके पर जड़ी-बूटी शोध संस्थान मंडल के वैज्ञानिक डा. सीपी कुनियाल ने किसानों को वैज्ञानिक विधियों से जड़ी बूटी की खेती के बारें में जानकारी दी। बैठक में  आये किसानों ने अपने अनुभव साझा करते हुए समस्याओं से भी अवगत कराया। इस अवसर पर संचालक मंडल सरिता डिमरी, विनीत पंवार, राजेंद्र सिंह अब्बल सिंह, राकेश कुमार, जिला पंचायत सदस्य विक्रम सिंह बत्र्वाल, विनोद कनवासी, जिला भेषज संघ के सचिव विवेक मिश्रा आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!