घाट (चमोली)। चमोली जिले के नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के चौड़ीकरण की मांग को लेकर रविवार से आमरण अनशन शुरू हो गया है। रविवार को ही आंदोलनकारियों ने मानव श्रृंखला बनाकर सरकार के विरोध में नारेबाजी कर सरकार को अपनी ताकत का एहसास भी करवाया है।
बता दें कि घाट-नंदप्रयाग मोटर मार्ग के चौड़ीकरण की मांग को लेकर पांच दिसम्बर से घाट विकास खंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन के साथ ही क्रमिक अनशन भी किया जा रहा था। रविवार को घाट-नंदप्रयाग मोटर मार्ग पर मानव श्रृंखला बनाने के बाद आंदोलन स्थल पर टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष मनोज कठैत, यशपाल सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गुड्डु लाल, मनोज रावत ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें