बीते सात दिनों से चल रहा था क्रमिक अनशन
गोपेश्वर (चमोली)। परीक्षा परिणामों में हुई त्रुटियों को सुधारने के लिए एनएसयूआई की ओर से दो अक्टूबर से महाविद्यालय परिसर में क्रमिक अनशन किया जा रहा था। सात दिन बीत जाने के बाद भी समस्या का समाधान न होने पर सोमवार से छात्रों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है।
अनशन पर बैठे एनएसयूआई के कार्यकर्ता और छात्र नेता किशन बत्र्वाल, सौरभ और भूपेंद्र का कहना है कि श्रीदेव सुमन विश्व विद्यालय की ओर से लगातार परीक्षा परिणामों में त्रुटियां की जा रही है जिससे छात्रों का भविष्य बर्बादी की कगार पर पहुंचने लगा है। जिसकों लेकर छात्रों की ओर से लगातार विश्व विद्यालय प्रशासन और महाविद्यालय प्रशासन से पत्राचार के साथ ही वार्ताऐं भी की जा चुकी है। लेकिन को सकारात्मक हल नहीं निकाला जा रह है। जिससे छात्र हितों को देखते हुए दो अक्टूबर से क्रमिक अनशन किया जा रहा था लेकिन बावजूद इसके अभी तक हल नहीं निकला गया। जिससे छात्रों में आक्रोश व्याप्त है और अब छात्र हित में आमरण अनशन करने का मन बनाया गया है। उन्होंने कहा कि जब तक छात्रों के परीक्षा परिणामों में सुधार नहीं किया जाता है तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा।