थराली (चमोली)। सरकार की ओर से अपात्र राशन कार्ड धारकों से स्वैच्छा से अपने राशन कार्डों को जमा करने एवं जांच में कार्ड धारक के पास गलत कार्ड मिलने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी का असर थराली विकासखंड पर भी पड़ने लगा हैं। यहां अब तक 17 गलत कार्ड धारकों ने अपने राशन कार्ड जमा कर दिए हैं। माना जा रहा हैं कि आने वाले दिनों में इनकी संख्या काफी अधिक बढ़ सकती हैं।

दरअसल सरकार  को लंबे समय से गलत श्रेणियां में राशन कार्डों का अपात्र नागरिकों की ओर से गलत तरीके से फायदा उठाने की शिकायतों के बाद कार्डो के सत्यापन करवाने की तैयारी शुरू कर दी हैं। इसके तहत पहले चरण में सरकार ने स्वेच्छा से गलत श्रेणियां में निर्गत कार्डों को जमा करने एवं उसके बाद भी कार्ड अपने पास रखने पर कानूनी कार्रवाई किए जाने की चेतावनी इस ब्लाक में भी रंग लाने लगी हैं। थराली के खाद्य पूर्ति निरीक्षक प्रकाश पांडे ने बताया कि चेतावनी के बाद अब तक कुल 17 कार्ड कार्यालय में जमा हो चुके हैं। अब तक कुल 17 अपात्र कार्ड धारकों ने अपने राशन कार्ड पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में जमा करवाये हैं। जिनमे प्राथमिक खाद्य सुरक्षा के अंतर्गत 10 कार्ड, अंत्योदय योजना में तीन एवं राज्य खाद्य सुरक्षा योजना में चार कार्ड धारकों ने अब तक अपने कार्ड सरेंडर करवाये है। बताया कि इन कार्ड धारकों में एक अध्यापक तो दूसरा प्रवक्ता के पद पर कार्यरत है। बताया कि इस विकासखंड में कुल 7800 राशनकार्ड धारक मौजूद हैं जिनमे से अंत्योदय में 587 एवं प्राथमिक खाद्य सुरक्षा के 3954 राशनकार्ड धारक मौजूद हैं। 

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!