रावण, कुंभकर्ण व विभीषण के तप के साथ हुआ रामलीला का शुभारंभ
पीपलकोटी (चमोली)। श्री केदार बद्री मानव श्रम समिति रूद्रप्रयाग के तत्वाधान में बुधवार को चमोली जिले के पीपलकोटी सेमलडाला में नारीशक्ति को प्रदर्शित करते हुए महिला कलाकारों की ओर से रामलीला का मंचन किया गया। रामलीला का शुभारंभ रावण, कुंभकर्ण व विभीषण की विष्णु की तपस्या के साथ हुआ।
रामलीला के प्रथम दिवस के मंचन में महिलाओं ओर किये गये अभिनय को हर किसी ने सराहा। इस रामलीला की विशेषता यह है कि इसमें सभी पात्र महिलाऐं निभा रही है। रामलीला की संयोजक व पतंजति समिति की गढवाल प्रभारी लक्ष्मी शाह ने बताया कि महिला पंतजति समिति के अंतर्गत अब तक समिति गौचर मेला, रूद्रप्रयाग, नगरासू उखीमठ, चैखुटिया, द्वाराहाट, अल्मोडा, गैरसेंण, टिहरी, उत्तराकाशी, पौडी सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में महिला रामलीला का मंचन कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि यह रामलीला देश दुनिया और बदलते समाज के लिए एक सन्देश भी है कि महिलायें आगे बढ रही है। विज्ञान से लेकर रंगमंच तक दुनिया की हर विदा में महिलायें तेजी से अपना वर्चस्व स्थापति कर रही है। वहीं बण्ड विकास संगठन के पूर्व अध्यक्ष अतुल शाह ने कहा कि पहाड की महिलाओं की ओर से पहली ऐसी रामलीला का आयोजन किया जा रहा है जिसमें सभी पात्र महिलायें हैं।
महिला रामलीला का उद्घाटन बद्रीनाथ विधायक महेन्द्र भट्ट ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि महिलाओं की ओर से रामलीला का मंचन ये दर्शाता है कि महिलायें आज रूढिवादी परम्पराओं को तोडकर हर क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बना रही है। ये रामलीला लोगों को एक दूसरे से जोडने का बेहतर मंच है। उन्होंने कहा कि सभी लोगों को भगवान राम से प्रेरणा लेकर अपने जीवन में अनुशरण करना चाहिए। इस अवसर पर बण्ड संगठन के अध्यक्ष शम्भू प्रसाद सती, पूर्व अध्यक्ष अतुल शाह, संगठन के पूर्व मंत्री हरीश पुरोहित, सांसद प्रतिनिधि आयोध्या प्रसाद हटवाल, नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश बण्डवाल आदि मौजूद थे।