देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के पूर्वी पिंडर रेंज अधिकांश जंगल दवानल की चपेट में है, वहीं बीते दो दिन से पदमला, खैनीगाड, तलोर, मेलमीडा के जंगल धू-धूकर जल रहे है। जिससे लाखों रुपए की वन सम्पदा नष्ट हो गया है। ग्राम प्रधान कैल जीवन मिश्रा, मोहन सिंह ने बताया है कि बुधवार से क्षेत्र के आसपास के जंगल आग की चपेट में चल रहे है। हालांकि वन विभाग आग को बुझाने का प्रयास कर रहा है लेकिन तेज हवाओं के चलते आग एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंच रही है। वनों में लगी आग से जंगली जानवरों का जीवन भी संकट में आ गया है। उन्होंने वन विभाग से और अधिक संसाधनों के साथ आग बुझाने की मांग की है। उन्होंने आग से चारों ओर धूआं उठ रहा है जिससे बीमारियों की संभावना भी बढ़ रही है।
वन क्षेत्राधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया है कि मौके पर लगातार वन विभाग की टीम लगी है। जंगलों में लगी आग को बुझाने में जुटी है। हवा तेज होने से बुझाने के बाद फिर आग लग रही। आग को नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से भी आगे बुझाने में वन कर्मियों का सहयोग करने की अपील की है।