देवाल (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के उलंगरा के जंगल एक बार फिर से धधकने लगे है। ग्रामीणों और वन विभाग के आग बुझाने के बाद फिर से आग सुलग गई है। दो दिन से विभाग आग बुझाने में जुटा है, लेकिन भीषण गर्मी और तेज हवा के चलते आग तेजी से आगे बढ़ जा रही है। लाखों की वन सम्पदा स्वाहा हो गई है।
गांव प्रधान अंशी देवी और उमेद सिंह बोरा ने बताया है कि 15 जून की रात को अचानक उलंगरा के जंगल में आग दिखायी दी। 16 जून की सुबह को गांव की महिलाओंव पुरुषो ने जंगल में लगी आग को बुझा दी थी। फिर 16 जून की साम को जंगल में पेड़ टूटने जंगल में आग भड़क गई। अब यह आग तेजी से ऊपर को मदुवा, सिमार के जंगल तक जा पहुंची है।
वन आरक्षी मनोहर सजवाण, रमेश रावत, प्रमोद देवराडी, कवीता, मनीष, वन दरोगा वासपानद चमोला की टीम आग बुझाने में जुटे हैं। आग को नियंत्रित करने का प्रयास जारी हैं। वन क्षेत्राधिकारी हरीश थपलियाल ने बताया है कि वनविभाग की टीम मौके पर आग बुझाने में लगी है। जल्द ही आग को नियंत्रित कर दिया जाएगा।