गोपेश्वर (चमोली)। जिले में फायर सीजन की दस्तक के साथ ही जंगलों के सुलगने का सिलसिला शुरु हो गया है। यहां जिले के दशोली क्षेत्र के कौडिया और पिंडर घाटी के कुराड़ क्षेत्र में अचानक लगी आग से कई हैक्टेयर वन क्षेत्र जलकर खाक हो गया है। जिससे जहां लाखों की वन सम्पदा आग की भेंट चढ गई है। वहीं आसपास की घाटियों में धुंध होने से लोगों को सांस लेने में दिक्कतें होने लगी हैं। वन विभाग के अधिकारियों की माने तो वन विभाग की टीमों की ओर से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
बता दें, शुक्रवार से पिंडर घाटी कुराड़ क्षेत्र में सुलग रहे जंगलों की आग रविवार को तीसरे दिन भी नहीं बुझ सकी है। जिससे यहां कोटडीप, कुराड़, खूनी, पार्था, सबगड़ा, ढुगाखोली, सुनाऊं गांवों में धुंआ भरने से लोगों को सांस लेने में भी दिक्कतें होने लगी है। वहीं दशोली ब्लॉक को कौडिया क्षेत्र में भी वनाग्नि से लाखों की वन सम्पदा जलकर खाक हो गई है।
इधर, बदरीनाथ वन प्रभाग के उप प्रभागीय वनाधिकारी सर्वेश दूबे का कहना है कि दोनों स्थानों पर वन कर्मियों की ओर से आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही आग पर काबू पा लिया जाएगा।