जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ ब्लाक के करछौं गांव में बुधवार को आग लगने से एक गौशाला जलकर खाक हो गयी है। घटना में गौशाला में बंधे चार मवेशी जल कर मर गए हैं। सूचना मिलने के बाद राजस्व की टीम ने गांव में पहुंचकर घटना का जायजा लिया।
गौशाले में अचानक आग लगने से पूरी गौशाला जलकर राख हो गई जिसमें मवेशियों के साथ-साथ आर्थिक नुकसान भी पहुंचा है साथ ही आसपास रखी हुई घास के साथ अन्य सामान जलकर राख हो गया। प्रभावित बुद्धि सिंह फरस्वाण पुत्र इंदर सिंह ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया अचानक जब आग की लपटें और धुआं क्षेत्र में फैलने लगा तो अचानक आसपास के लोगों ने आग लगने के बाद शोर मचाना शुरू कर दिया आग लगने से क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। बताया कि ग्रामीण खुद आग बुझाने की कोशिश करने लगे लेकिन आग ने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया जिसके बाद आग की चपेट में जो कुछ आया जल कर राख हो गया।
जोशीमठ के तहसीलदार प्रदीप सिंह नेगी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर प्रशासन की टीम को भेजा गया है। रिपोर्ट मिलने के बाद मामले में मुआवजा भुगतान की अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।