गोपेश्वर (चमोली)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत पहले चरण के सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आंवटित कर दिए गए है। अब 24 जुलाई को मतदान के प्रत्याशियों को मतदाताओं तक चुनाव चिह्न पहुंचाने शुरू कर दिए है।
चुनाव आयोग द्वारा पहले चरण के मतदान के लिए मंगलवार को भी प्रत्याशियों को चुनाव चिह्नों का आंवटन दूसरे दिन भी प्रातः 8 बजे से करने के निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में चमोली जिले के ब्लॉक तथा जिला मुख्यालय पर प्रत्याशियों को चुनाव चिह्नों का आंवटन किया गया। मंगलवार को देवाल, थराली, नारायणबगड तथा ज्योतिर्मठ ब्लॉक के ग्राम पंचायत सदस्यों, प्रधानों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्य पद प्रत्याशियों को ब्लॉक मुख्यालयों पर चुनाव चिह्न आंवटित किए गए। मंगलवार को प्रत्याशी अपने चुनाव चिह्न लेकर प्रचार की मुहिम में जुट गए। इन विकास खंडों में 24 जुलाई को पहले चरण में मतदान होगा।
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के द्वितीय और अंतिम चरण प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न 18 जुलाई को आंवटित होंगे। इनमें गैरसैण, पोखरी, कर्णप्रयाग, नंदानगर तथा दशोली ब्लॉकों के ग्राम पंचायत सदस्य, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न दिए जाएंगे। इन ब्लॉकों में मतदान 28 जुलाई को होगा।