गोपेश्वर (चमोली)। गढ़वाल के वन संरक्षक एनएन पांडेय ने बदरीनाथ वन प्रभाग व अलकनंदा भूमि संरक्षण की ओर से वर्षा ऋतु में करवाये गये पौधरोपण का स्थलीय निरीक्षण कर वन विभाग को लगाये गये पौधों को शत प्रतिशत संरक्षित करने के निर्देश दिए।
वन संरक्षण ने चमोली जिले में वन विभाग की ओर से करवाये जा रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया। साथ ही उन्होंने बदरीनाथ वन प्रभाग के लोल्टी कस्बीनगर में मोटर र्माग निर्माण के लिए वन भूमि हस्तांतरित किये जाने से पूर्व उसका स्थलीय निरीक्षण भी किया। उन्होंने चमोली रेंज के पीपलकोटी, आटागाड, पश्चिमी पिंडर, मध्य पिंडर, पूर्वी पिंडर रेंज में हो रहे कार्यों का भी निरीक्षण किया। इस मौके पर बदरीनाथ वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी आशुतोष सिंह, अलकनंदा भूमि संरक्षण के प्रभागीय वनाधिकारी सर्वेश कुमार दुबे के साथ ही वन कर्मी भी मौजूद थे।