गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली ब्लॉक के फरस्वाण फाट क्षेत्र में भालू के आतंक को रोकने के लिये बदरीनाथ वन प्रभाग सक्रीय हो गया है। विभाग ने यहां पिंजरे के साथ ही ट्रैप कैमरे और सेंसर हूटर लगा दिये हैं। वहीं विभाग की ओर जंगली जानवरों को आबादी से दूर रखने वाली सेंसर मशीन लगवा दी गई है। वहीं ग्रामीणों से भी सजग रहने की अपील की गई है।
बता दें कि फरस्वाण फाट के सरतोली, नैथोली और ठेली-मेड गांव में बीत 23 जनवरी के बाद से भालू ने ग्रामीणों की गौशाला क्षतिग्रस्त कर छह से अधिक मवेशियों को मार दिया है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना है। भालू के आतंक को देखते हुए ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग की ओर से जहां क्षेत्र में रात्री गश्त बढा दी है। वहीं क्षेत्र में पिंजरे के साथ ही ट्रैप कैमरे और सेसंर हूटर लगा दिये गये हैं। बीडीसी सदस्य राहुल रावत, पूर्व प्रधान मेड-ठेली सुरेंद्र रावत, रोशन चंद्र खनेडा, सरतोली प्रधान विनीता देवी ने वन विभाग के अधिकारियों से शीघ्र भालू के आतंक को खत्म करने के मांग उठाई है। इधर, बदरीनाथ वन प्रभाग के डीएफओं आशुतोष सिंह ने बताया कि सरतोली गांव व मेड-ठेली गाव में पिजंरा लगा दिया है। वहीं नैथोली गांव में सेंसर हूटर लगवाया गया है। विभागीय टीम को प्रभावित क्षेत्र में तैनात किया गया है। जल्द ही भालू पकड लिया जाएगा।