गोपेश्वर (चमोली)। वनों की आग से कुछ समय के लिए राहत तो मिली थी, लेकिन एक बार फिर से जंगलों में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है। वनों में लगी आग से लाखों की वन संपदा जलकर स्वाहा हो गयी है। नंदप्रयाग रेंज के उपवन क्षेत्राधिकारी वन की आग बुझाते हुए चोटिल भी हो गये है। उनके हाथ में चोट लगी है।
चमोली जिले के नंदप्रयाग रेंज, चमोली बाजार के उपर, गोपेश्वर के निकट वर्ती क्षेत्र भंयकर आग की चपेट में आ गये है। हालांकि वन विभाग और फायर सर्विस की ओर से वनों पर लगी आग पर काबू पा लिया गया है। लेकिन इस आग ने लाखों की वन संपदा को भी नुकसान पहुंचा दिया है, वहीं नंदप्रयाग रेंग के सेम वन पंचायत में लगी भीषण आग को बुझाते हुए उपवन क्षेत्राधिकारी सीएस नाथ चोटिल हो गये है। जिन्हें उनके अन्य सहकर्मियों ने अस्पताल पहुंचाया। उनके दाहिने हाथ पर चोट लगी है। वहीं चमोली बाजार के उपरी क्षेत्र के जंगल में भीषण आग लगी जिस पर वन विभाग और स्थानीय लोग काबू पाने का प्रयास कर रहे है। लेकिन चट्टानी भाग होने के कारण आग बुझाने में दिक्कते आ रही है। इधर गोपेश्वर के पठियालधार के निकट भी सोमवार की देर रात्रि को जंगल में भीषण आग लग गई थी जो आबादी क्षेत्र की ओर बढ़ रही थी। फायर सर्विस को सूचना मिलने पर उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए बेकाबू आग पर काबू पाया और एक बड़ी घटना को होने से बचा लिया है।