गोपेश्वर (चमोली)। पूर्व मुख्यमंत्री और गढ़वाल सांसद तीरथ सिह रावत शनिवार को अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर पहुंचकर आपदा प्रभावित क्षेत्र हल्दापानी में भूस्खलन क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण कर प्रभावित परिवारों से बातचीत कर उनकी समस्या सुनी।
पूर्व सीएम और गढ़वाल सांसद ने हल्दापानी में भूस्खलन क्षेत्र का निरीक्षण कर प्रभावित परिवारों से बातचीत भी की। उन्होंने प्रभावित परिवारों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही भूस्खलन जोन का स्थायी समाधान किया जाएगा ताकि यहां निवास करने वाले परिवारों को आने वाले समय में किसी प्रकार की समस्या से जुझना न पडे़। इसके बाद सांसद ने छिनका, बोला, मायापुर, पीपलकोटी के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। पीपलकोटी में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर कहा कि समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से वार्ता कर उचित समाधान के निर्देश दिए जायेंगे। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रघुबीर सिह बिष्ट, विधायक महेंद्र भट्ट, मंडल अध्यक्ष विनोद कनवासी, राजेन्द्र हटवाल, युवा मोर्चा जिला उपाध्याय दीपक भट्ट, जेष्ट प्रमुख पंकज हटवाल अयोध्या हटवाल, अतुल शाह, अनुजाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भूपाल राम टमटा, विजय सती आदि मौजूद थे।