प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरूवाण ने किया स्वागत कहा चमोली में पार्टी को मिलेगी मजबूती
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के अधिवक्ता और उर्गम वार्ड से पूर्व जिला पंचायत सदस्य भवान सिंह चौहान व अधिवक्ता दिलवर फरस्वाण ने प्रदेश प्रभारी, दिनेश मोहनिया और कर्नल अजय कोठियाल की उपस्थिति में शनिवार को आम आदमी पार्टी में शामिल हो गये हैं।
भवान सिंह चौहान व दिलबर फरस्वाण के आम आदमी पार्टी में शामिल होने पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरूवाण ने कहा कि चमोली जिले में इनके पार्टी में शामिल होने पर पार्टी को मजबूती मिलेगी और कार्यकर्ताओं में उत्साह भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता चौहान की चमोली जिले में एक मजबूत पकड़ है और उनके व्यवहार कुशलता के चलते लोग इनसे काफी प्रभावित भी है। इनके पार्टी में शामिल होने से अन्य लोग भी पार्टी में शामिल होंगे और आने वाले समय में चमोली जिले में पार्टी मजबूती के साथ उभर कर सामने आयेगी। इधर चैहान ने आम आदमी पार्टी का दामन थामने के बाद कहा कि वे आम आदमी पार्टी और केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए है। उन्होंने कहा कि आप ने जिस तरह से दिल्ली को एक माडल के रूप में विकसित किया है उसी तरह से उत्तराखंड भी आने वाले समय में जन सहयोग से बेहतरीन राज्य बन कर सामने आयेगा।