गोपेश्वर (चमोली)। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत चमोली जिले के चार दिवसीय भ्रमण पर शुक्रवार 16 जुलाई को कर्णप्रयाग पहुंच रहे है।
जिलाधिकारी कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री 16 जुलाई की सांय 3ः30 बजे कर्णप्रयाग व सिमली में पौधरोपण करने के बाद 5ः30 बजे भराडीसैंण, गैरसैंण पहुंचकर रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन 17 जुलाई को प्रातः नौ बजे भराडीसैंण से प्रस्थान कर 10ः30 बजे कर्णप्रयाग में पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंटवार्ता करेंगे। इसके बाद 12ः15 बजे पीपलकोटी में पौधरोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। तत्पश्चात पाखी होते हुए 3.30 बजे कल्पेश्वर तथा यहां से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम वन विश्राम गृह जोशीमठ में करेंगे। अगले दिन 18 जुलाई को सुबह 10ः30 बजे भविष्यबद्री तथा 12 बजे तपोवन में पौधरोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद जोशीमठ में अल्प विश्राम करने के बाद साय चार बजे गोपेश्वर पहुंचकर रात्रि विश्राम सर्किट हाउस गोपेश्वर में करेंगे। अगले दिन 19 जुलाई को प्रातः नौ बजे गोपेश्वर से चोपता, जनपद रूद्रप्रयाग के लिए प्रस्थान करेंगे।