गोपेश्वर (चमोली)। श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के परिसर महाविद्यालय व विधि महाविद्यालय गोपेश्वर में गुरुवार को हाई स्पीड 4जी इंटरनेट कनेक्टिविटी सेवा का शुभारंभ हो गया है।
फोर जी कनेक्टिविटी का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट ने कहा कि इंटरनेट के आविष्कार से दुनिया एक वैश्विक गांव बन गया है। फोर जी कनेक्टिविटी से विद्यार्थियों को पढ़ने में सुविधा होगी तथा साथ ही महाविद्यालय व विधि महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों को अपने शासकीय कार्यों को ऑनलाइन करने में आसानी होगी। इस अवसर पर विधायक ने पीटीए अध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट की मांग पर महाविद्यालय में चाहरदीवारी के लिए पांच लाख रुपए देने की भी घोषणा की। पीटीए अध्यक्ष ने कहा कि महाविद्यालय की संपूर्ण विकास के लिए विभागीय मंत्री एवं मुख्यमंत्री से भी वार्ता की जाएगी।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष विनोद कनवासी, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आरके गुप्ता, विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डा. राजेश कुमार, डॉ. मनोज उनियाल, डॉ. मनीष बेलवाल, डॉ. राजेश मौर्य, डॉ, मनीष डंगवाल, डॉ. रमाकांत यादव, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रघुवीर पोखरियाल, मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ. दर्शन नेगी आदि मौजूद थे।