-रहस्यमय कंकाल झील रूपकुंड के बेस कैंप में तैयार हुए हेरिटेज गाइड्स
गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के देवाल विकास खंड के लोहागंज में पर्यटन विभाग उत्तराखण्ड और टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी स्किल काउंसलिंग के तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय निशुल्क हेरिटेज टूरिज्म गाइड का प्रशिक्षण गुरूवार को संपन्न हो गया है।
समापन समारोह में पर्यटन विभाग की अपर निदेशक पूनम चंद ऑनलाइन जुडी। उन्होंने बताया कि आने वाला भविष्य हेरिटेज टूरिज्म का है। इसके लिए युवाओं को अपने क्षेत्र की इतिहास और ऐतिहासिक स्थलों की गहन जानकारी होनी जरूरी है। मंडोली, लोहागंज में हास्पिटेलिटी स्किल काउंसिल (टीएचएससी) के माध्यम से युवाओं को हेरिटेज टूर गाइड का प्रशिक्षण दिया गया। गाइड प्रशिक्षण के ग्वालदम बैच में प्रतिभागियों को प्रशिक्षण के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ था । 10 दिन के प्रशिक्षण के बाद टूरिस्ट गाइड का प्रमाण पत्र दिया जाएगा। प्रशिक्षुओं को हेरिटेज टूरिज्म और हेरिटेज टूर गाइड की प्रस्तुति, व्यवहार, संचार के अलावा विभिन्न पक्षों पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षुओं को साइट की यात्रा भी कराई गयी। जिला पंचायत सदस्य कृष्णा सिंह, सीमा शर्मा आदि मौजूद थे।