चमोली। 18 से 24 सितम्बर तक गौ गंगा कृपाकांक्षी संत गोपाल मणि महाराज बद्रीनाथ में श्रीमद्भागवत कथा कर रहे हैं। यह जानकारी गोपाल मणि महाराज के प्रेस प्रवक्ता कालिका प्रसाद सेमवाल ने दी । सेमवाल ने बताया कि पूज्य गोपाल मणि महाराज श्रीमद्भागवत कथा के माध्यम से गाय का महात्म्य बतायेंगे । कहा गाय को राष्ट्र माता का दर्जा दिलाने के लिये गोपाल मणि महाराज के नेतृत्व में लगातार जनांदोलन किया जा रहा है और दिल्ली रामलीला मैदान में राष्ट्रीय स्तर की दो बार रैलियां हो चुकी हैं । मान्यता है कि श्राद्ध पक्ष में पावन बद्रीनाथ धाम में दिव्य श्रीमद्भागवत कथा श्रवण किया जाय तो बहुत पुण्य मिलेगा । पूज्य गोपाल मणी महाराज ने देश के अन्दर एक अद्वितीय आंदोलन चला रखा है कि गाय को राष्ट्र माता का दर्जा दिया जाय । इसी का परिणाम है कि आज लाखों सनातन धर्मियों को गाय के महात्म्य का पता चला है । अतः इस श्राद्ध पक्ष में गाय की महिमा सुनने का सुअवसर बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालुओं को मिलेगा ।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें