गोपेश्वर (चमोली)। आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल अजय कोठियाल ने बुधवार को चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर में युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि गैरसैंण स्थाई राजधानी को लेकर जल्द आप मॉडल तैयार करेगी और सत्ता में आते ही उसे धरातल पर उतारा जाएगा।
गोपेश्वर पहुंचे कर्नल अजय कोठियाल का पार्टी कार्यकार्ताओं ने फूल मालाओं के साथ स्वागत किया। उन्होंने भगवान गोपीनाथ के दर्शन कर विश्व कल्याण की मनौती मांगी। गोपेश्वर में आयोजित युवा सम्वाद कार्यक्रम में युवाओं की ओर से पूछे एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि गढवाल राइफल्स में सेवा के दौरान वे 840 सैनिकों का नेतृत्व करते थे और युद्ध के दौरान अंतिम दो सौ मीटर का युद्ध वे भगवान बदरी विशाल के जयकारे के साथ विजय पाते रहे हैं। ऐसे ही आज भी उन्होंने भगवान बदरी विशाल की धरती पर 840 युवाओं से मुलाकात कर उत्तराखंड नव निर्माण का संकल्प लिया है, वहीं उन्होंने रोजगार को लेकर कहा कि उत्तराखंड में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। लेकिन सरकारों की अनदेखी की चलते वर्तमान तक युवाओं को बेरोजगारी की मार झेलनी पड़ी है। उन्होंने कहा कि पार्टी रोजगार, सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे मुद्दों में सकारात्मक परिवर्तन कर राज्य का नव निर्माण करेंगे। उन्होंने गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने को लेकर कार्य करने की बात कही कहा कि जल्द ही पार्टी गैरसैंण के विकास का मॉडल तैयार कर लेंगे। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष विनोद कपरुवाण, जिलाध्यक्ष अनूप चौहान, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुरेश कोहली, भवान सिंह चौहान, कुलदीप नेगी, अनुराग पोखरियाल, अनूप रावत आदि मौजूद थे।