गोपेश्वर (चमोली)। नगर पालिका गोपेश्वर में सफाई व्यवस्था को लेकर पालिका प्रशासन की ओर से भले ही बड़े-बड़े दावे किये जा रहे है। लेकिन नगर में पालिका की ओर से लगाये गये रोड़ साइड बैंचों के आसपास सफाई को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किये गये हैं। ऐसे में यहां रोड़ साइड बैंचों के समीप शराब की खाली बोतलें और प्लास्टिक कचरा बिखरा हुआ है।
बता दें कि गोपेश्वर नगर के मोहल्लों पैदल मार्गों और सार्वजनिक स्थलों की सफाई का जिम्मा नगर पालिका परिषद का है। ऐसे में जहां मुख्य बाजार और मोहल्लों में जहां पालिका की ओर से नियमित सफाई की व्यवस्था बनाई गई है। वहीं सुनसान रास्तों और सड़कों के आसपास सफाई को लेकर पालिका के कर्मचारी लापरवाह बने हुए हैं। जिसके चलते ऐसे स्थानों पर बैठने के लिये बनाये गये पार्कों और रोड़ साइड बैंचों के आसपास गंदगी बिखरी हुई है। जिसके चलते यहां आम लोगों का बैठ पाना भी मुश्किल बना हुआ है। स्थानीय निवासी देवेंद्र कुमार और शैलेंद्र का कहना है कि कुछ शरारती तत्व सर्वाजनिक स्थानों पर शराब पीकर बोतलों को उसके आसपास तोड़कर फेंकर रहे हैं। वहीं इन स्थानों पर कूड़ा भी यहां वहां निस्तारित किया जा रहा है। जिस पर पालिका प्रशासन को ध्यान देने चाहिए।
नगर के सभी सार्वजनिक स्थलों पर सप्ताहिक क्रम में सफाई के इंतजाम किये गये हैं। कई स्थानों पर लोगों की ओर से शराब पीकर बोतलें नष्ट की जा रही हैं। जिससे कर्मचारियों को सफाई के कार्य में भी दिक्कतें झेलनी पड़ रही है। इस प्रकार के शरारती तत्वों पर निगरानी के लिये पुलिस विभाग से सहयोग मांगा गया है।
अनिल पंत, अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, चमोली-गोपेश्वर।