गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले की तीनों विधानसभाओं में मतदान की तैयारियों को लेकर गढवाल आयुक्त सुशील कुमार ने सोमवार को जिला निर्वाचन अधिकारी, एसपी, नोडल अधिकारियों तथा जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक में मतदान की समाप्ति तक संपन्न किये जाने वाले कार्यो एवं आवश्यक व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई। बिजली, पानी, शौचालय, रैम्प, फर्नीचर, साइनेज आदि व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करने के  साथ-साथ पोलिंग पार्टियों के मूवमेंन्ट के लिए पर्याप्त संख्या में वाहनों का अधिग्रहण करने को कहा गया।

बैठक में गढ़वाल आयुक्त ने कहा कि दूर दराज के क्षेत्रों में बर्फवारी काफी होने के कारण पोलिंग पार्टियांे को कुशलतापूर्वक वहां पहुंचाना और पोलिंग को संपन्न कराना एक चुनौतीपूर्ण काम है। अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी इस काम में लगे हैं चाहे ग्राम स्तर पर हों चाहे जिला स्तर पर हों पूर्ण तत्परता के साथ कार्य करें चुनाव को निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण ढंग से संपन्न कराएं। उन्होंने जिले को दूसरे जिलों से जोडने वाले सभी संपर्क मार्गो पर सघन चैंकिग अभियान चलाने के निर्देश दिये। आबकारी एवं आयकर विभाग को कार्रवाई में तेजी लाने को कहा।

जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने जानकारी देते हुए बताया कि दिब्यांग मतदाताओं को पोलिंग बूथ तक लाने ले जाने के लिए एनसीसी, एनएसएस और युवक मंगल दल से वोलेंन्टियर तैनात किए गए हैं साथ ही डोली, छड़ी आदि की व्यवस्था भी की गई है। उन्होंने बताया कि अनुपस्थित श्रेणी के 242 मतदाताओं ने डाक मतपत्र से अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उन्होंने आगे बताया कि बदरीनाथ विधानसभा के मतदेय स्थलों के लिए पुलिस मैदान गोपेश्वर तथा थराली और  कर्णप्रयाग विधान सभा के लिए खेल मैदान गोपेश्वर से पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी

इस अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक गढवाल करण सिंह नगन्याल, पुलिस अधीक्षक श्वेता चैबे, मुख्य विकास अधिकारी/नोडल स्वीप वरुण चैधरी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी हेमन्त वर्मा, सयंुक्त मजिस्ट्रेट डॉ. दीपक सैनी, सीटीओ सूर्य प्रकाश सिंह, सीएमओ डा. एसपी कुडियाल आदि मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
                   
                                                         

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!