गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली विकास खंड के चमोली-लासी-सरतोली सड़क पर रांगतोली में हो रहे भूस्खलन को लेकर गढवाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने जिलाधिकारी को कार्रवाई के निर्देश दे दिये हैं। 14 वर्षों से सड़क के करीब एक किलोमीटर से बड़े हिस्से में हो रहे भूस्खलन से क्षेत्र ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। ऐसे में ग्रामीणों की शिकायत का संज्ञान लेते हुए गढवाल सांसद ने कार्रवाई के लिये प्रशासन को लिखित आदेश दिये हैं।
बता दें कि शासन और प्रशासन की ओर से दशोली ब्लॉक के रांगतोली, हरमनी, लासी, लस्यारी, सरतोली, भतंग्याला सहित 10 से अधिक गांवों को जोड़ने के लिये वर्ष 2006-07 में चमोली-सरतोली सड़क का निर्माण किया गया। लेकिन सड़क निर्माण के बाद यहां रांगतोली और हरमनी के मध्य करीब एक किलोमीटर सड़क भूस्खलन की चपेट में आ गई। लेकिन वर्तमान तक यहां भूस्खलन के सुधारीकरण को लेकर कोई कार्य नहीं किया गया है। जिससे यहां बरसात में जहां वाहनों की आवाजाही बमुश्किल हो पाती है। वहीं वर्षभर यहां ग्रामीण जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने को मजबूर रहते हैं। जिला पंचायत सदस्य विक्रम बत्र्वाल, वीरेंद्र सिंह रावत, मनदीप फरस्वाण, मोहन सिंह, गजेंद्र असवाल, विक्रम पडियार, दीवान सिंह और आनंद सिंह का कहना है कि कई बार जिला प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी यहां स्थिति जस की तस बनी है। ऐसे में अब मामले में गढवाल सांसद से कार्रवाई की मांग की गई है। जिस पर उन्होंने भूस्खलन जोन के सुधारीकरण के लिये योजना तैयार करने का आश्वासन दिया है। जिससे ग्रामीणों में अब यहां सड़क के सुधारीकरण की आस जग गई है।