गोपेश्वर (चमोली)। गढवाल सांसद और पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत का जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्राप्त हुआ है। जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी ने बताया कि सांसद 24 मई को सायं छह बजे गोपेश्वर पहुंचेंगे। अगले दिन 25 मई 10:30 बजे विकासभवन सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक लेंगे। दोपहर एक बजे लोनिवि गेस्ट हाउस में पत्रकारों से मुलाकात करेंगें। उसके बाद बदरीनाथ के लिए प्रस्थान करेंगे। 26 मई को प्रातः बदरीनाथ धाम में दर्शन और पूजा अर्चना करेंगे। तत्पश्चात श्रीनगर के लिए रवाना होंगे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें