कोटद्वार । महेश्वरी फिल्मस के बैनर तले निर्मित गढ़वाली फीचर फिल्म “खैरी का दिन” 27 मई को कोटद्वार के तड़ियाल चौक स्थित केप्राइट सिनेमा हॉल में रिलीज की जायेगी । इसकी जानकारी फिल्म निर्देशक अशोक चौहान ने प्रेसवार्ता में दी । फिल्म निर्माता निर्देशक अशोक चौहान ने बताया कि उनकी नवनिर्मित फिल्म खेरी का दिन में मुख्य किरदार की भूमिका प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता राजेश मालगुड़ी व गीता उनियाल ने निभाई है। उन्होंने बताया कि फिल्म की पृष्ठभूमि पारिवारिक, सामाजिक एवं राजनीतिक घटनाक्रम पर आधारित है। फिल्म की शूटिंग टिहरी, उत्तरकाशी, मसूरी, चोपता, देहरादून में की गई है । फिल्म में पूजा काला, रोशन उपाध्याय, बसंत घिल्डियाल, पुरूषोत्तम, रमेश रावत, रविन्द्र चौहान, शिवांगी नेगी, गीता भण्डारी के अलावा बाल कलाकार गरिमा बलोदी, प्रज्जवल और आयुश ममगांई ने फिल्म में अभिनय किया है । फिल्म के माध्यम से बताया गया है कि जब परिवार में आफत का पहाड टूट पड़ता है तो तब किस प्रकार से गढ़वाल के लोग उससे उभर कर आगे आते हैं ।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें