गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर के राजकीय इंटर कालेज में मंगलवार को सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में कक्षा छह से लेकर 12 तक के सभी बच्चों ने प्रतिभाग किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य कर्मवीर सिंह ने छात्रों को बताया िकइस शिक्षा सत्र में यह सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा प्रत्येक माह आयोजित की जायेगी, जिससे छात्रों में एक उत्साह बना रहेगा और साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी का आधार भी बन जायेगा। उन्होंने बताया कि इस सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता करवाने का मकसद छात्रों के भीतर से प्रतियोगी परीक्षाओं के डर को समाप्त करना है। साथ ही अभी से प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं के लिए भी छात्रों को तैयार करना है। इस मौके पर डीएस कण्डेरी, श्रीकृष्ण पुरोहित आदि मौजूद थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें