जनप्रतिनिधियों ने गैरसैंण दौरे पर आए पूर्व सीएम हरीश रावत को दिया ज्ञापन
कर्णप्रयाग (चमोली)। वर्ष 2018 में 12वीं पास करने वाली छात्राओं को नंदा देवी गौरा धन योजना का लाभ नहीं मिल पाया है। जबकि वर्ष 2018 से पहले भी और बाद के सालों में 12वीं पास करने वाली छात्राओं को इस योजना का लाभ दिया जा रहा है। जिससे प्रभावित छात्राओं के अभिभावकों में नाराजगी है।
अभिभावक और प्रधान संघ के पूर्व प्रदेश सचिव हरीश चैहान, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस प्रदेश सचिव मुकेश नेगी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार की लापरवाही के चलते वर्ष 2018 में 12वीं करने वाली गरीब छात्राओं को महज पांच की धनराशि मिली। जबकि योजना के तहत 51 हजार दिए जाने थे। गैरसैंण दौरे पर आए पूर्व मुख्यमंत्री को दिए ज्ञापन में मनरेगा के तहत दो सौ दिनों का रोजगार, पांच सौ रुपये की मजदूरी के साथ ही खेती के सभी काम मनरेगा के तहत लाने और बंदरों तथा सूअरों से बचाव के उपाय मनरेगा में किए जाने की मांग भी की।