गोपेश्वर (चमोली)। खेल विभाग चमोली की ओर से अण्डर 17 वर्ष की बालिकाओं का वालीबाल, खो-खो एवं कबड्डी खेलों में पन्द्रह दिवसीय विशेष खेल प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन स्पोटर््स स्टेडियम गोपेश्वर में किया जा रहा है, जिसमें जनपद चमोली के आठ विकास खण्डों सेे 70 बालिकाएं प्रतिभाग कर रही हैं।
प्रभारी क्रीडाधिकारी गिरीश कुमार ने बताया कि वालीबाल खेल के विशेष प्रशिक्षण शिविर में जनपद के विभिन्न संस्थाओं से चयनित 22 बालिकाएं प्रतिभाग कर रही हैं, जिसमें राजीव गांधी अभिनव विद्यालय जोशीमठ से पांच, जीजीआईसी जोशीमठ से पांच, केन्द्रीय विद्यालय जोशीमठ से एक, जीआईसी पैंतोली (नारायणबगड) से तीन, गैरसैण (गैरसैण) से एक, गोदली (पोखरी) से एक, आदिबद्री (गैरसैण) से तीन, मुंदोली (देवाल) से एक, राजीव गांधी नवोदय विद्यालय गैरसैण से एक तथा राउमावि कुजासूं (पोखरी) से एक बालिका प्रतिभाग कर रही है। इन प्रशिक्षणार्थियों कोे रमेश पंखोली की ओर से विशेष तकनीकि प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
खो-खो खेल के विशेष प्रशिक्षण शिविर में जनपद के विभिन्न संस्थाओं से चयनित 24 बालिकाएं प्रतिभाग कर रही हैं,जिसमें जीआईसी सवाड (देवाल) से दो, पैतोली (नारायणबगड) से दो, मैहलचैरी (गैरसैण)से दो, नवोदय विद्यालय गैरसैण से दो, जीआईसी गैरसैण से एक, बाजबंगड (नन्दानगर) से पांच, छिनका(दशोली) से चार, जाख (कर्णप्रयाग) से चार तथा गोदली (पोखरी) से दो बालिका प्रतिभाग कर रही है। इन प्रशिक्षणार्थियों कोे अजीत सिंह विशेष तकनीकि प्रशिक्षण दे रहे है।
इसी प्रकार कबड्डी खेल के विशेष प्रशिक्षण शिविर में जनपद के विभिन्न संस्थाओं से चयनित 24 बालिकाएं प्रतिभाग कर रही हैं, जिसमें जीआईसी मेहलचैरी (गैरसैण) से तीन, गैरसैण से दो, मुंदोली (देवाल) से चार, सवाड (देवाल) से तीन, डुगंरी मैकोट(दशोली) से दो, गोदली (पोखरी) से दो, आदिबद्री (गैरसैण) से दो, राउमा कुंजासू (पोखरी) से दो, रागा नवोदय विद्यालय गैरसैण से दो बालिकाऐं प्रतिभाग कर रही है। इन प्रशिक्षणार्थियों कोे हेमलता विशेष तकनीकी प्रशिक्षण दे रही है। इसके अतिरिक्त जयवीर सिंह रावत फुटबाल प्रशिक्षक इनको योगा एवं व्यायाम का प्रशिक्षण दे रहें है।