पोखरी (चमोली)। चमोली जिले के मुख्यालय गोपेश्वर से पोखरी को जोड़ने वाला मोटर मार्ग रेसु के पास क्षतिग्रस्त हो रखा है। यहां पर वाहन की आवाजाही के लिए पेड़ का तना डाला गया है जिस पर वाहन आर-पार हो रहे है। जो कि दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहा है। क्षेत्रवाससियों ने समस्या के समाधान के लिए कई बार लोनिवि के अधिकारियों से गुहार लगा दी है लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं किया जा रहा है।
बीते 18-19 जून को हुई बारिश के चलते जिले की कई सड़कें बंद हो गई थी प्रशासन की तरफ से लगातार उन सड़कों को सुचारू कर लिया गया है लेकिन गोपेश्वर-पोखरी मोटर मार्ग रेसु के पास क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसे अभी तक इस स्थान पर सड़क को ठीक नहीं किया गया है। लगातार वाहनों की आवाजाही जारी है जिससे यह जगह किसी बड़ी दुर्घटना की वजह बन सकती है। स्थानीय लोग लगातार लोक निर्माण विभाग पोखरी से इस संबंध में लिखित और मौखिक रूप से अवगत करवाया जा रहा है। त्रिशुला निवासी विनोद नेगी, संदीप सिंह शिशुपाल सिंह, जगत सिंह, अरविंद सिंह, दीपक सिंह ने बताया कि इस मामले को लेकर विभाग को अवगत करवाया गया है लेकिन जिस तरह से विभाग का रवैया है ऐसा लगता है कि विभाग किसी बड़ी दुर्घटना के इंतजार में हैं। उनका कहना है कि कई बाद यहां पर वाहनों की आवाजाही के लिए रखा गया लकड़ी का तना घिसक जाता है जिससे वाहन चालक व सवार ठीक कर फिर वाहनों की आवाजाही कर रहे है जिससे इस स्थान पर कभी भी कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है। उन्होंने विभाग से मोटर मार्ग के सुधारीकरण की मांग की है।
गोपेश्वर-पोखरी सड़क के खतरनाक बने स्थानों को चिन्हित कर सुधारीकरण का प्रस्ताव जिलाधिकारी को भेजा गया है। जिलाधिकारी की ओर से सड़क सुधारीकरण के लिये धनावंटित किये जाने के बाद सड़क का सुधारीकरण कर लिया जाएगा।
शिवम रावत, अधिशासी अभियंता, पीएमजीएसवाई।