गोपेश्वर (चमोली)। समग्र शिक्षा अभियान के तहत राज्य परियोजना द्वारा राज्य स्तरीय संगीत गायन प्रतियोगिता के बालक वर्ग में जीआईसी गोपेश्वर के दिवेश कुमार ने दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया है। दिवेश ने जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। दिवेश ने अपनी उपलब्धि के लिये माता-पिता के साथ ही अपने शिक्षक शिशुपाल सिंह नेगी जी को श्रेय दिया है।
जीआईसी गोपेश्वर के प्रधानाचार्य केवी सिंह ने कहा कि वर्तमान में युवा शिक्षा के अलावा अन्य शिक्षणेत्तर गतिविधियों में भी भविष्य संवार रहे हैं। ऐसे में विद्यालय में समय-समय पर छात्रों की प्रतिभा को निखारने के लिये विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। ऐसे ही कार्यक्रमों में प्रतिभाग कर कक्षा 11वीं के छात्र दिवेश कुमार ने राज्य स्तर पर माता-पिता, विद्यालय परिवार और जनपद को मान बढाया है।