गोपेश्वर (चमोली)। मंगलवार से जिले के प्राइमरी स्तर से विद्यालय पठन पाठन के लिए खुल गये। बच्चों के स्कूल पहुंचने पर चरण पादुका गोथल समिति की ओर से बच्चों को मास्क का वितरण कर उन्हें कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक किया।
गोथल समिति की सचिव मीना तिवारी ने बताया कि समिति की ओर से गोपीनाथ मंदिर मार्ग से लेकर सरस्वती शिशु मंदिर तक स्वच्छता अभियान चलाकर सेनेटाइजर किया गया। साथ ही पूरे रास्ते में ब्लीचिंग पाउडर का छिडकाव सफाई अभियान चलाया गया। साथ स्कूल में पहुंचे बच्चों को सेनेटाइजर और मास्क का वितरण कर उन्हें कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर समिति की अध्यक्षा दीपा देवी, सचिव मीना तिवारी, बिना पवार,.सुधीर तिवारी, कश्मीरा देवी, सामाजिक कार्यकर्ता चंडी प्रसाद तिवारी तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह रावत मौजूद थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें