गोपेश्वर (चमोली)। विधान सभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान करने के लिए चरण पादुका गोथल समिति की ओर से बुधवार को चमोली जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांवों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदान करने की अपील की गई।
समिति की सचिव मीना तिवारी ने बताया कि समिति के सदस्यों ने बदरीनाथ विधान सभा क्षेत्र के ग्वाड, सगर, गंगोल, देवालधार गांव में जाकर ग्रामीणों से विधान सभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की। उन्होंने बताया कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक लोगों की मतदान में भागेदारी होनी जरूरी है। इसलिए हर एक को अपने मत का प्रयोग कर मतदान अवश्य करना चाहिए। इस मौके पर ग्राम ग्वाड़ प्रधान नीरज बिष्ट, महिला मंगलदल अध्यक्ष संतोषी कुंवर, देवलधार में ग्राम प्रधान सुशील डिमरी, महिला मंगल दल अध्यक्ष लक्ष्मी देवी, समिति की सचिव मीना तिवारी, सुधीर तिवारी, प्रवीण डिमरी, मुकेश बिष्ट आदि मौजूद थे।