जिला पंचायत अध्यक्ष चमोली रजनी भंडारी ने भी समर्थन में दिया धरना
घाट (चमोली)। चमोली जिले के घाट-नंदप्रयाग सड़क चौड़ीकरण को लेकर चल रहा आंदोलन गुरूवार को 20वें दिन भी जारी रहा। गुरूवार को चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी ने अनशन स्थल पर पहुंचकर धरना देते हुए आंदोलनकारियों को समर्थन दिया। वहीं आंदोलन से युवा भी जुड़ने लगे हैं। जहां सोशल मीडिया पर तेजी आंदोलन को लेकर समर्थन जुटाया जा रहा है। वहीं अब युवा अपने वाहनों और आवासों पर बैनर लगाकर भी आंदोलन को समर्थन कर रहे है। इधर शासन प्रशासन की ओर से आंदोलन को लेकर कोई संज्ञान न लिये जाने से लोगों में भारी रोष व्याप्त है।
घाट बाजार में सड़क चौड़ीकरण की मांग को लेकर टैक्सी यूनियन और व्यापार संघ की ओर से संचालित आंदोलन को जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी ने समर्थन देते हुए कहा कि दूरस्थ गांवों से पलायन रोकने और काश्तकारी को बढावा देने के लिये सड़क मार्गों का सुदृढ़ होना आवश्यक है। ऐसे में जिला पंचायत की आगामी बैठक में पहला प्रस्ताव पास कर सरकार को प्रेषित किया जाएगा। वहीं उन्होंने राज्य सराकर से स्थानीय ग्रामीणों की मांग पर सहानुभूमि पूर्वक कार्रवाई करने की भी मांग की। इस दौरान उन्होंने अमर शहीद हिम्मत सिंह इंटर कालेज बांसबाड़ा के मुख्यद्वार का लोकार्पण भी किया। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मण बिष्ट, मनोज कठैत, सुखबीर रौतेला, अब्बल सिंह, दर्शन सिंह, हर्षवर्द्धन, देव सिंह, शम्भू प्रसाद पांडे, आलम राम, राजेन्द्र सिंह कठैत और अवतार भंडारी आदि मौजूद थे।
