गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के पीपलकोटी के हाट गांव के जल विद्युत परियोजना प्रभावितों के भवनों को जबरन तोड़े जाने के विरोध में गुरूवार को कांग्रेस ने चमोली जिला मुख्यालय पर भाजपा सरकार, प्रशासन और टीएचडीसी का के विरोध में पुतला दहन किया।
बता दें कि बुधवार को चमोली प्रशासन की ओर से तहसील प्रशासन और पुलिस बल के सहयोग से हाट गांव के जल विद्युत परियोजना प्रभावितों के भवनों पर बुल्डोजर चलवा दिया गया। जिसके विरोध में गुरूवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदेश सरकार, प्रशासन और टीएचडीसी का पुतला दहन कर प्रभावितों के साथ की गई कार्रवाई का विरोध किया। कांग्रेस के ब्लाॅक अध्यक्ष आनंद सिंह पंवार का कहना है कि जिस तरह से प्रभावितों को घर से निकाल-निकाल पर उनके भवनों को ध्वस्त किया गया है यह सरासर अन्याय है इसके लिए जनता प्रदेश सरकार को कभी माफ नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ग्रामीणों के साथ खड़ी है और इसका विरोध तब तक करती रहेगी जब तक की ग्रामीणों को न्याय नहीं मिल जाता है। इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, नगराध्यक्ष प्रमोद विष्ट, अरविंद नेगी, ओमप्रकाश नेगी, रविन्द्र नेगी, हरेन्द्र राणा, धीरेन्द्र गरोडिया, योगेन्द्र बिष्ट, जयबीर नेगी, गोपाल रावत, अनीता नेगी, किशोरी लाल, मुकुल बिष्ट, पुष्कर सुरी आदि मौजूद थे।