थराली (चमोली)। सरकारी गल्ला विक्रेता संघ ने बुधवार को उपजिलाधिकारी थराली के माध्यम से जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन भेजकर मानदेय और राशन ढुलान का भाड़ा दिये जाने की मांग की है।
बुधवार को थराली, देवाल, नारायणबगड के सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से जिलाधिकारी को एक ज्ञापन भेजा है। संघ के अध्यक्ष धनराज का कहना है कि लंबे समय से उन्हें राशन ढुलान का भाड़ा नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एक वे जन सेवा कर रहे है जिसके एवज में उन्हें मानदेय दिया जाना चाहिए। साथ ही एक लंबे समय से सस्ता गल्ला विक्रेता अपने स्वयं के खर्चे पर गोदामों से राशन का ढुलान करवा रहे है जिसका भाड़े का भुगतान नहीं किया जा रहा है जिससे उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि कोविड काल में सस्ता गल्ला विक्रेताओं ने प्रधानमंत्री खाधान योजना की राशन भी अपने किराये भाड़े में गोदाम से उठाकर उपभोक्ताओं को बांटी है लेकिन उसका किराया भाड़ा भी उन्हें आज तक नहीं मिला है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक सरकार उन्हें राशन का ढुलाना के भाडे का भुगतान नहीं करती है और उन्हें मानदेय दिए जाने की घोषणा नहीं करती है तब तक वे गोदामों से राशन नहीं उठायेगें। इस मौके पर अध्यक्ष धनराज रावत, मदन सिंह, दर्शन सिंह, प्रताप सिंह, हरपाल सिंह, खुशहाल सिंह, कुंवर सिंह रौथाण, प्रदीप थनेडा, जसपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, रामप्रसाद आदि शामिल थे।