पोखरी (चमोली)। कोरोना काल मे लम्बे लाॅकडाउन के बाद सरकार की दो नवंबर से विद्यालयों को खोलने की घोषणा के बाद सरकारी मशीनरी हरकत मे आ गयी है खण्ड शिक्षाधिकारी डा. भास्करचन्द्र वेवनी ने पोखरी विकास खण्ड के सभी सरकारी और निजी कालेजो व विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व प्रबन्धको से आनलाइन बैठक कर वार्ता की और सरकार की ओर से जारी गाईड लाइन का पालन करने के निर्देश दिए।
खण्ड शिक्षाधिकारी ने आनलाइन बैठक में कहा कि विद्यालयों को हर दिन खुलने से पूर्व सेनेटाईज करना, शारीरिक दूरी का पालन करना, विद्यालयों में पहंचने से पूर्व छात्रों और शिक्षको की थर्मल स्क्रेनिंग करवाना तथा शौचालयों की स्वच्छता रखनी जरुरी होगी साथ ही एक शिक्षक के कक्षा छोडने से पूर्व दूसरे शिक्षक का कक्षा मे पहंुचना जरुरी होगा। छात्रों व शिक्षकों का मास्क पहनना जरुरी होगा, छात्रों पर उपस्थिति के लिये दबाव न बनायें साथ ही प्रति दिन की फोटो और कार्य योजना खण्ड शिक्षाधिकारी को उपलब्ध कराये और अभिभावकों की सहमति जरुरी लें। बैठक मे सभी कालेजों, विद्यालयो के प्रधानाचार्य, हेडमास्टर व प्रबन्धक मौजूद थे।

हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें