जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ स्थित राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया शुरू करवाने के लिए स्थानीय लोग और अभिभावक पिछले 15 दिनों से तहसील में धरना दे रहे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को अभिभावकों और स्थानीय लोगों ने नगर के मुख्य चैराहे पर सरकार का पुतला जलाते हुए चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही प्रवेश प्रक्रिया आरंभ नहीं की जाती है तो उन्हें चक्का जाम करने के लिए विवश होना पड़ेगा।
बता दें कि राजीव गांधी अभिनव आवासीय विद्यालय को राजकीय इंटर कालेज जोशीमठ में समाहित किया जा रहा था जिसका स्थानीय लोगों के साथ ही स्कूली बच्चों ने विरोध किया। यहां तक की छात्रों ने तहसील परिसर में अपनी कक्षाऐं चलाते हुए धरना भी दिया। जिसके बाद सरकार को झूकना पड़ा और आदेश करना पड़ा कि विद्यालय को पूर्व की भांति संचालित किया जाए लेकिन विद्यालय संचालित होने के बाद अभी भी यहां पर प्रवेश प्रक्रिया आरंभ नहीं की गई है। जिसको लेकर अभिभावक तथा स्थानीय लोग तहसील परिसर में धरना दे रहे है। स्थानीय लोगों का कहना है, कि सरकार विद्यार्थियों के साथ छल कर रही है। विद्यालय में अभी तक प्रवेश प्रक्रिया भी शुरू नहीं हुई है। और ना ही बच्चों को हॉस्टल की सुविधा मिल पा रही है। पुतला दहन करने वालों में अतुल सती, कमल रतूडी, प्रधान संघ के अध्यक्ष अनूप नेगी, संगीता देवी, हेमंती देवी, प्रकाश पंवार, बीएस रावत, सुखदेव सिह आदि मौजूद थे।