-कपाट खुलने पर श्रद्धालुओं को दी बधाई एवं शुभकामनाएं।
गोपेश्वर (चमोली)। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने कपाट खुलने के अवसर पर बदरीनाथ पहुंचे। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना और पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने हेलीपैड पर उनका स्वागत किया। इसके बाद राज्यपाल कार से बदरीनाथ मंदिर पहुंचे। राज्यपाल ने भगवान बद्री विशाल के दर्शन और पूजा करते हुए देश और प्रदेश की सुख समृद्धि और खुशहाली के लिए प्रार्थना की। राज्यपाल ने कपाट खुलने पर श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए उनकी मंगलमय यात्रा की कामना भी की। मंदिर परिसर में मंदिर समिति और तीर्थपुरोहितों ने राज्यपाल को अंगवस्त्र, तुलसी माला एवं प्रसाद भेंट करते हुए उनका स्वागत किया। इस दौरान राज्यपाल ने बदरीनाथ आए श्रद्धालुओं से बातचीत करते हुए यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
राज्यपाल ने जिलाधिकारी एवं श्रद्धालुओं से वार्ता करते हुए बदरीनाथ धाम एवं पूरी यात्रा को प्लास्टिक फ्री बनाने का आह्वान किया। उन्होंने श्रद्धालुओं से बात कर यात्रा मार्ग में प्लास्टिक के उपयोग न करने की अपील की। उन्होंने जिलाधिकारी को इस ओर विशेष ध्यान देने के निर्देश भी दिए। बदरीनाथ में पुनर्निर्माण कार्यो का जायजा लेते हुए राज्यपाल ने कहा कि आने वाले समय में बदरीनाथ धाम और भी दिव्य और भव्य नजर आएगा। उन्होंने विषम परिस्थितियों में बदरीनाथ महायोजना के कार्यो में जुटे सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों प्रशंसा करते हुए सबासी दी। इस दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन, जिलाधिकारी हिमांशु खुराना, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, बीकेटीसी के सीईओ योगेंद्र सिंह, एसडीएम सीएस बशिष्ठ आदि मौजूद थे।