बदरीनाथ (चमोली)। चारधाम यात्रा का संचालन शुरु करने की मांग पर बदरीनाथ धाम में बदरीश संघर्ष समिति का क्रमिक अनशन सोमवार को चैथे दिन भी जारी रहा। सोमवार को आंदोलनकारियों ने धाम में रैली निकालकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी किया।
सोमवार को बदरीनाथ में चल रहे आंदोलन के दौरान आशीष कन्नीए आलोक मेहताए नवनीत मेहताए भक्तदर्शन भंडारी चंदू कुंवर और ऋषभ कन्नी अनशन पर डटे रहे। संघर्ष समिति के अध्यक्ष राजेश मेहता का कहना है कि सरकार की ओर से चार धाम यात्रा को शुरु करने को लेकर न्यायालय में अपना पक्ष मजबूती से नहीं रखा जा रहा है। जिसके चलते चार धाम यात्रा शुरु नहीं हो पा रही है। कहा कि यात्रा का संचालन शुरु न होने के बाद भी सरकार की ओर से यात्रा मार्ग और धाम के व्यवसायियों और प्रभावितों को कोई राहत भी नहीं दी गई है। जिससे यात्रा से आजीविका चलाने वाले लोगों के सम्मुख आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने यात्रा संचालन शुरु किये जाने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही है। व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद नवानी, मनदीप भंडारी, धीरज मेहता, धर्मेंद्र नैथानी, विक्रम कोठारी आदि मौजूद थे।