जोशीमठ (चमोली)। चमोली जिले के जोशीमठ नगर पालिका क्षेत्र के रविग्राम खेल में मैदान निर्माण को लेकर हो रही देरी के विरोध में स्थानीय लोगों ने क्रमिक अनशन शुरु कर दिया है। सोमवार को स्थानीय युवाओं ने सरकार के विरोध में प्रदर्शन कर तहसील परिसर में अनिश्चित कालीन धरना और क्रमिक अनशन शुरु कर दिया है। युवाओ ने खेल मैदान निर्माण कार्य शुरु किये जाने तक आंदोलन जारी रखने का ऐलान किया है।
बता दें कि जोशीमठ ब्लॉक मुख्यालय पर लम्बे समय से स्थानीय लोगों की ओर से खेल मैदान निर्माण की मांग की जा रही है। लेकिन सरकार की ओर से यहां खेल मैदान के लिये चयनित भूमि उड्डयन विभाग को हस्तांतरित कर दी है। ऐसे में अब स्थानीय लोगों के विरोध के बाद हालांकि बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट की ओर भूमि खेल विभाग को हस्तांतरित करने आश्वासन दिया गया है। लेकिन वर्तमान मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ऐेसे में अब स्थानीय लोग स्वयं को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। रविग्राम वार्ड के सभासद समीर डिमरी का कहना है कि खेलों को लेकर सरकार की ओर से बड़े-बडे दावे किये जा रहे हैं। लेकिन खेलों के आधारभूत जरुरतों को लेकर शासन और प्रशासन की ओर से अनदेखी की जा रही है। कहा कि खेल मैदान निर्माण को लेकर कार्रवाई शुरु किये जाने तक आंदोलन जारी रखा जाएगा। पहले दिन यहां अनशन पर ललित थपलियाल, विक्रम भुजवाण, गौरव , दिनेश, मनोज बिष्ट ललित खंडूरी ,सभासद समीर डिमरी आदि डटे रहे।