घाट (चमोली)। चमोली जिले के थराली और कर्णप्रयाग विधानसभा के 70 से अधिक गांवो को जोड़ने वाले नंदप्रयाग-घाट मोटर मार्ग के चौड़ीकरण की मांग को लेकर रविवार को घाट के बैंड तिराहे पर व्यपारियो और टैक्सी चालकों ने प्रदर्शन कर क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। आंदोनकारियो ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि नंदप्रयाग-घाट मोटरमार्ग का चौड़ीकरण राजनैतिक दलों का चुनावी मुद्दा बनकर रह गया है। सीएम की घोषणा के चार साल होने पर भी सड़क को चैड़ा करने को लेकर एक इंच भी कार्य नही हुआ है।
व्यापार संघ अध्य्क्ष चरण सिंह नेगी, टैक्सी यूनियन के अध्य्क्ष मनोज कठैत और प्रेम राणा ने बताया कि रविवार से प्रतिदिन 24 घंटे तक क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा। अगर मांग न पूरी हुई तो आमरण अनशन के लिए भी बाध्य होना पड़ेगा।
क्रमिक अनशन पर बैठने वालो में बीरेंद्र नेगी, पूर्व जिला पंचायत सदस्य गुड्डू लाल, ग्राम प्रधान उस्तोली महाबीर सिंह, विक्रम सिंह, हर्षवर्धन देवराड़ी, कलम सिंह आदि शामिल थे।