गोपेश्वर (चमोली)। गणतंत्र दिवस चमोली जिले में धूमधाम से मनाया गया। प्रातः काल सभी सरकार, अर्द्धसरकारी कार्यालयों और विद्यालयों में ध्वजारोहण के बाद मुख्य कार्यक्रम पुलिस मैदान गोपेश्वर में आयोजित किया गया। जिसमें पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी के जवानों ने भव्य परेड का आयोजन किया वहीं विभिन्न विभागों ने अपनी झांकियां भी प्रस्तुत की। साथ ही स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मनमोहा।
पुलिस मैदान में जिलाधिकारी चमोली हिमांशु खुराना ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस मौके पर उन्होंने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि हम सभी को अपने कर्तव्यों का पालन कर अपने गणतंत्र को अक्षुण बनाये रखना होगा। उन्होंने इस मौके पर आने वाले विधान सभा चुनावों में सभी को अपने मत का प्रयोग करने का आह्वान भी किया।
कोरोना काल के चलते पुलिस मैदान में सीमित संख्या में ही लोगों को आने की अनुमति दी गई थी। इस मौके पर सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस के जवानों, अधिकारियों के साथ ही प्रशासन के कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चैबे, मुख्य विकास अधिकारी वरूण चैधरी समेत पुलिस और प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।