जंगल में घात लगाये बैठे गुलदार ने किया हमला
हल्द्वानी। हल्द्वानी में जंगल में घास काटने गई महिला के ऊपर गुलदार ने हमला कर दिया है, जिसमें वृद्ध महिला की मौत हो गई है। पूरा मामला काठगोदाम क्षेत्र के भदयूनी गांव का है, जहां 62 वर्षीय महिला जानवरों के लिए घास काटने के लिए गई थी, ऐसे में घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया, जिसमें महिला की मौत हो गई है, वहीं वन विभाग को घटना की सूचना दे दी गई है, पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें