गोपेश्वर (चमोली)। चमोली जिले के दशोली विकास खंड के गुनियाला में गांव के ऊपर बुधवार तड़के से लगातार हो रहे भूस्खलन और बोल्डर गिरने से ग्रामीण दहशत में जी रहे है। रात्रि में हो रही लगातार वर्षा के कारण ग्रामीण रतजगा करने को मजबूर है। इस भूस्खलन के चलते 20 परिवार खतरे की जद में आ गये है।
दशोली विकासखंड के ग्राम पंचायत बेमरू के गुनियाला गांव से ऊपर लंबे समय से भूस्खलन सक्रिय हो रखा है जिसकी सूचना ग्रामीणों की ओर से प्रशासन को पहले भी दी गई है लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। भूस्खलन के कारण पहाड़ी से लगातार बोल्डर और मलवा गांव की ओर आ रहा है जिससे यहां रह रहे 20 परिवारों पे संकट पैदा हो गया है। गांव के इंद्र सिंह नेगी ने बताया की बुधवार को लगभग दो बजे गुनियाला गांव के ऊपर से बड़े बड़े बोल्डर पत्थर गांव की तरफ को गिरे है जिस से गांव में और खतरा बढ़ गया है। उन्होंने बताया कि यदि समय रहते हुए कोई समाधान नहीं निकाला गया तो कोई बड़ी घटना घट सकती है। उन्होंने यह भी बताया की कुलसारी तोक पर भी इस भूस्खलन से चार परिवार खतरे की जद में आ गए है। गांव के ही बंशी प्रसाद, जगदीश सेमवाल, भरत सिंह, बलबीर सिंह, कुंवर सिंह, नरेन्द्र सिंह ने प्रशासन से मांग की है कि गांव की सुरक्षा के उपाय किये जाय ताकि लोगों को सुरक्षित किया जा सके।