देहरादून। कोरोना संक्रमण के इस दौर में मनुष्य ही नहीं, बल्कि जानवरों को भी कई संकटों से गुजराना पड़ रहा है। मुनष्यों के जीवन संरक्षण को लेकर तामम सरकारों के साथ-साथ कई सामाजिक संगठन निरंतर सहयोग कर रहे। ऐसे में जानवरों की देख-भाल के लिए भी कई सामाजिक संगठन आगे आए है।
इन संगठनों में प्रथम पंक्ति में खड़े होकर हंस फाउंडेशन ने माता मंगला जी व भोले जी महाराज के सानिद्ध में देहरादून चिड़ियाघर के जानवरों के जीवन संरक्षण के लिए बड़ी सौगात दी है। हंस फाउंडेशन ने देहरादून चिड़ियाघर के पशु-पक्षीयों को गोद लेकर इनके खान-पान और रहन-सहन की जिम्मेदारी ली है। ताकि इस कोरोना सक्रमंण के दौर में इन बेजुबान जानवरों का जीवन बचाया जा सके।
इसी के साथ देहरादून चिड़ियाघर को हंस फाउंडेशन ने परिवहन वाहन व एयर बलून सहित कई जरूरी सामग्री दी है। चिड़ियाघर के कर्मचारियों के लिए पोशाक और पशु-पक्षीयों के रखरखाव, खान-पान व अन्य सुविधाओं के लिए लगभग 30 लाख रूपये की राशि दी गई है।
हंस फाउंडेशन द्वारा देहरादून चिड़ियाघर के जानवरों को गोद लेकर चिड़ियाघर के रखरखाव में सहयोग करने के लिए चिड़ियाघ्र के निदेशक पीके पात्रो ने माता मंगला जी व श्री भोले जी महाराज का आभार प्रकट किया है।