थराली (चमोली)। चमोली जिले के दूरस्थ क्षेत्र थराली में हंस फाउंडेशन की ओर से कोरोना संक्रमण के दौरान ग्रामीणों के साथ ही फ्रंट लाइन वारियर्स की मदद को हाथ बढाया है। फाउंडेशन की ओर से क्षेत्र के गांवों में कोरोना की रोकथाम के लिये उपकरण और दवाइयों का वितरण किया जा रहा है। वहीं शनिवार को फाउंडेशन की ओर से ब्लॉक के फ्रंट लाइन वारियर्स को सुरक्षा किट उपलब्ध कराई। तहसील परिसर में शिविर आयोजित कर तहसील के अधिकारियों, कर्मचारियों व मीडियाकर्मियों को सुरक्षा किट वितरित की। इस मौके पर उपजिलाधिकारी थराली सुधीर कुमार, तहसीलदार रवि शाह, एडवोकेट देवेंद्र सिंह रावत, रमेश जोशी, रमेश थपलियाल, मोहन गिरी, सजंय कण्डारी, हरेंद्र बिष्ट, गिरीश चंदोला और राकेश सती आदि लोग मौजूद थे।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें